दाल मिल मालिक से मारपीट के खिलाफ उद्योगपतियों का थाने पर प्रदर्शन
इंदौर। कार पीछे करने की बात पर दाल मिल मालिक के साथ कमला ट्रैवल्स सहित अन्य ट्रैवल्स के कर्मचारियों ने मारपीट की थी। मामले में आजाद नगर थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इधर, गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उद्योगपतियों ने प्रदर्शन किया।
पालदा औद्योगिक संगठन, एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश, दाल मिल एसोसिएशन, अनाज तिलहन व्यापारी संघ, कन्फेक्शरी एसोसिएशन सहित कई अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी नीरज कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि मुसाखेड़ी से तीन इमली चौराहा तक की सर्विस रोड़ पर ट्रैवल्स वालों ने कब्जा कर रखा है। इसके कारण उद्योगपतियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तीन दिन में कार्रवाई कर आरोपितों को करें गिरफ्तार
उद्योगपतियों ने कहा कि दाल मिल मालिक अभय कुमार अग्रवाल यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन को अवगत कराते आए हैं। इसी बात से नाराज कब्जेधारियों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। हमारी मांग है कि तीन दिन के अंदर आरोपितों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान प्रमोद जैन, हरीश नागर, सुरेश नुहाल, संजय अग्रवाल, दिनेश चौधरी, नीलेश अग्रवाल, जयेश कुकरेजा, गजेंद्र छाबड़ा, रीना जैन, अमित अग्रवाल आदि उद्योगपति व व्यापारी मौजूद थे।