उज्जैन और खंडवा में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों की तलाश में एनआईए की रेड

उज्जैन। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के सदस्यों के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू की है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर जांच एजेंसी ने रेड की है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की तलाश की जा रही है। एनआईए ने मध्यप्रदेश के खंडवा और उज्जैन में रेड की है। बिहार में 12, उत्तरप्रदेश में 2, पंजाब के लुधियाना और गोवा में 1-1 स्थान भी शामिल हैं।

Author: Dainik Awantika