शोभायात्रा, ध्वज चल समारोह के साथ होगा सवा लाख सुंदरकांड का शंखनाद

उज्जैन ।  सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा 24 सितंबर रविवार को प्रात: 9.30 बजे क्षीरसागर स्थित श्रीराम मंदिर से विशाल शोभायात्रा एवं ध्वज चल समारोह निकाला जाएगा। इसके साथ ही घर-घर सुंदरकांड, हर घर सुंदरकांड के उद्देश्य से सवा लाख सुंदरकांड का शंखनाद होगा। कुं. योगेन्द्रसिंह बुंदेला ने बताया कि परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज के मार्गदर्शन एवं महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज एवं साध्वी महंत कृष्णाप्रिया गिरीजी के पावन सानिध्य में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर कंठाल, नईसड़क, फव्वारा चौक, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा होते हुए सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड़ पर पहुंचेगी।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *