इंदौर में फाल्गुनी पूर्णिमा पर प्रदोष काल में होलिका दहन होगा

आज शाम सबसे पहले राजबाड़ा पर जलेगी सरकारी होली

इंदौर। शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 6 मार्च को होंगे। इसमें फाल्गुनी पूर्णिमा के मौके पर प्रदोषकाल में होलिका दहन होगा। इसके साथ ही होली का रंगारंग बाना भी निकाला जाएगा। केंद्र और प्रदेश के बजट पर चर्चा होगी। पर्यावरण संरक्षण और गोशालाओं के आत्म निर्भर बनाने की भावना से गोबर के कंडों का वितरण भी किया जाएगा।
शहरभर में होलिका दहन सोमवार को भद्राव्यापिनी प्रदोषकाल में होगा। 295 साल से चली आ रही परंपरा निभाते हुए सबसे पहले सरकारी होली का दहन शाम 7 बजे राजवाड़ा पर होगा। इसके बाद शहरभर में होलिका दहन का सिलसिला शुरू होगा जो दो दिन चलेगा। सरकारी होली के पूजन के लिए शहरभर से लोग राजवाड़ा पर पहुंचेंगे। गेहूं की बालिया सेंकर सुख-समृद्धि की कामना होगी।कई सामूहिक होली दहन समिति के प्रमुख यहां से अंगारे ले जाकर अपनी होली की अग्नि प्रवज्जलित करेंगे।