क्यों न भंवरकुआ थाने का नाम भी टंट्या मामा थाना रखा जाए..

यह कहना हैं दलित नेता मनोज परमार का , इंदौर कलेक्टर से भी मिले

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार ने भंवरकुआं चौराहे का नाम बदल कर क्रांति सूर्य टंट्या भील मामा रख दिया। इसी तारतम्य में आज इन्दौर में आदिवासियो का बड़ा आयोजन हो रहा हैं। भंवरकुआं चौराहे पर टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री करेंगे। साथ ही नेहरू स्टेडियम में आदिवासियोंं की सभा भी लेंगे।

आज सुबह दलित समाज का प्रतिनिधि मंडल अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी से भी आज सुबह प्रतिनिधि मंडल मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि कोई भी थाना या चौकी वहां के स्थान के नाम पर होती हैं। गौरतलब है कि जब भंवरकुआं चौराहे का नाम बदल कर क्रांति सूर्य टंट्या भील मामा रख दिया गया है तो क्यों न भंवरकुआं थाने का नाम भी परिवर्तित कर क्रांति सूर्य टंट्या भील मामा रख दिया जाए।
सांसद सुमेर सिंह ने ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री को आपके विचार से अवगत करवाऊंगा।
इसी तारतम्य में दलित नेता मनोज परमार ने इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी को भी ज्ञापन देकर उक्त विषय से अवगत करवाया।