April 30, 2024

महिदपुर सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स मध्य प्रदेश के आह्वान पर आज महिदपुर इकाई के द्वारा क्षेत्र के सभी अशासकीय शैक्षणिक संस्थाएं बंद रखी गई एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया आपको बता दें कि शासन के द्वारा बीच सत्र में पांचवी एवं आठवीं कक्षाओं को बोर्ड किया गया जिसका विरोध सभी अशासकीय स्कूलों के द्वारा किया जा रहा है तीन माह पश्चात बच्चों पर मानसिक अत्याचार किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है यदि पांचवी एवं आठवीं बोर्ड करना ही है तो आने वाले नवीन सत्र में की जाए जिससे कि किसी को भी कोई दिक्कत ना हो साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अशासकीय स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति की जो राशि अटकी हुई है उसे दिवाली से पहले दी जाए ताकि शैक्षणिक संस्थाओं को काफी हद तक इससे मदद मिल सके आपको बता दें कि 2 साल से आरटीआई के बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि अभी तक शासन द्वारा नहीं दी गई है उक्त मांगों को लेकर 18 अक्टूबर को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महिदपुर एवं बीआरसी महिदपुर को दिया गया साथ ही मांग की गई जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के बैनर तले मध्य प्रदेश के लगभग 18000 स्कूल उग्र आंदोलन करेंगे ज्ञापन के दौरान महिदपुर इकाई से अशोक पोरवाल,प्रेम परिहार,अभिषेक उथरा, डॉ हेमंत रावल, रूप सिंह शाक्य,संजय सेवक,अलीमुद्दीन कुरेशी, कृष्णा बैरागी, गौरव शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, आमिर नागोरी, शिवनारायण परिहार, विनोद मीणा, यादव जी आदि मौजूद रहे यह संपूर्ण जानकारी तन्मय खंडूजा के द्वारा दी गई….