रतलाम : महाकाल तीर्थ की यात्रा के बाद अब हर घर श्रीमद भागवत गीता का होगा नि:शुल्क वितरण

रतलाम । रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा रतलाम से उज्जैन महाकाल तीर्थ निशुल्क यात्रा एवं शहर में पहली बार निकाली गई ऐतिहासिक भव्य बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए शहरवासियों का आभार माना है। प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा अपने धर्म के प्रति एक नई अलख जगाने की पहल करने जा रहा है। रतलाम शहर में हर घर श्रीमद्भागवत गीता वितरण अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक घर पर श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण राठौड़ परिवार द्वारा किया जाएगा।
देश, प्रदेश व शहर में खुशहाली की कामना के लिए सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को निकाली गई उज्जैन महाकाल तीर्थ निशुल्क यात्रा का समापन सावन के अंतिम सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की महाआरती के साथ हुआ। हजारों की संख्या में बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ राठौड़ परिवार ने बाबा महाकाल के दर्शन कर खुशहाली, सुख शांति की कामना की। राठौड़ परिवार द्वारा अपने सेवा प्रकल्प के तहत अब हर घर श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण की घोषणा उज्जैन में श्रद्धालुओं के बीच की है।
राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि सनातन धर्म की अलख जगाने, अपने धर्म, संस्कृति से अवगत कराने के लिए हर घर श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत आगामी माह में जन्माष्टमी पर्व से की जाएगी। श्रीमद भागवत गीता के निशुल्क वितरण का उद्देश्य श्रीमद्भागवत गीता में बताए गए रास्तों पर चलकर ही मोक्ष प्राप्त करना संभव है। धर्म ग्रंथों के अध्ययन करने से मनुष्य को सदा मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इसी उद्देश्य के साथ हर घर श्रीमद्भागवत गीता का निशुल्क वितरण किया जाएगा।