कालेज की समस्याओं को लेकर एनएसयुआई ने ज्ञापन सौपा

बड़ौद। एनएसयुआई के राष्टर््ीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में शासकीय नेहरू कालेज की प्राचार्य वंदनाजी को कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय के नाम ज्ञापन सौपा और मांग की गई कि बी.ए.,बी.काम ,बीएससी के तीनों वर्ष में काफी छात्र है और कालेज भी तीन कक्षा में लगने से छात्रों की नियमित पढाई नही हो पा रही है ऐसे में कक्ष की कमी के चलते नियमित कक्षा भी नही लग रही है एवं कक्ष बढाने की मांग और नियमित कक्षा लगाने की मांग की गई। साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी,भृत्य व स्टाफ की पुर्ति की मांग की गई और बीएससी ,गणित व बाटनी विभाग में शिक्षक की तत्काल नियुक्ति की जावे व अस्थाई तौर पर अतिथि रखा जावे एवं छात्रों के लिए लाईब्रेरी खोली जावेआदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर आगर एनएसयुआई नगर अध्यक्ष इमरानअली,नेहरू कालेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल,बड़ौद ब्लाक अध्यक्ष अनुराजसिंह,राहुल मालवीय,राजेन्द्रसिंह,नरेन्द्रसिंह,तस्नीम,आरती,नारायण्सिंह,ईश्वरसिंह,कृष्णपालसिंह,देवेन्द्रसिंह,शक्तिसिंह,देवराजसिंह,भूपेन्द्रसिंह सहित समस्त छात्र उपस्थित थे।