टूट रहे मकानों के ताले, पकड़ा रहे योजना बनाने वाले

उज्जैन। शहर में चोरों की टोली एक के बाद एक मकानों के ताले तोड़ रही है, लेकिन पुलिस पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते बदमाशों को पकड़ने में सफल हो रही है। पिछले 14 दिनों में 31 वारदात हो चुकी है। जिसमें एक रात में ही 18 दुकानों के ताले भी चोरों की टोली ने तोड़े थे। जिसका सुराग फुटेज सामने आने पर भी नहीं लग पा रहा है।
अक्टूबर माह की शुरूआत होते ही एकाएक शहर में चोरी की वारदातों को सिलसिला शुरू हो गया है। चोरों की टोली अब तक नागझिरी, नानाखेड़ा, माधवनगर, नीलगंगा, जीवाजीगंज और चिमनगंज थाना क्षेत्र में पहुंच चुकी है। टोली ने चिमनगंज का रुख 14 दिनों में तीसरी बार करते हुए तिरुपति सॉलिटियर के चार मकानों में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें एक मकान 32 बटालियान के आरक्षक का भी है। पिछले 14 दिनों में चिमनगंज पुलिस ने 11 ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो हथियारों से लैस होकर पेट्रोल पर डकैती डालने के लिये निकले थे। पुलिस डकैती की वारदात से पहले बदमाशों को पकड़ रही है, लेकिन मकानों के ताले तोड़ रही चोरों की टोली का पता नहीं लगा पा रही है। पुलिस को डकैती डालने वालों की सूचना पहले मिल जाती है, चोरी करने वालों का सुराग महिनों तक नहीं मिल पाता है। जिसको लेकर अब पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह लगने लग रहा है।