घुटने-घुटने पानी के बीच से मुक्तिधाम तक शव ले जाने को मजबूर कस्बेवासी

सारंगपुर। कस्बे की आवास कॉलोनी निवासी बबलू वर्मा पिता मदनलाल वर्मा उम्र 26 वर्ष पेशे से ड्राइवर था एवं इंडियन गैस कंपनी की गाड़ी क्रमांक एमपी 04 एचई 7707 टैंकर को लेकर उज्जैन से बडोदरा भरुच जा रहा था। तभी शनिवार रात्रि 2 बज कर 10 मिनट पर भरूच नर्मदा मारुति ब्रिज के पास वाहन निकालने में उक्त युवक घटना स्थल पर मौत हो गई घटना की जानकारी साथी ड्राइवर को पता चलने पर घटनास्थल पर पहुंचे एवं भरूच अस्पताल ले जाया गया जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव पड़ाना मंगलवार सुबह पहुंचाया गया। जहां पर उक्त युवक का नरसिंह मंदिर के सामने मऊ पड़ाना मेन रोड के समीप मुक्तिधाम पर घुटने घुटने पानी में उतर कर दाह संस्कार करना पड़ा। नगर के हंसमुख मिलनसार होनहार युवक ड्राइवर बब्लू के निधन से जहां शहर शोक तो वही मुक्तिधाम पर अव्यवस्था ने ग्रामीणों की नाराजगी को और बढ़ाया दिया। पानी के बीच ग्रामीण बमुश्किल अर्थी में रखकर शव ले गए और अंतिम संस्कार की सामग्री को कतारबद्ध होकर ले जाना पड़ा। इतना करने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और उनके जेष्ठ भ्राता घनश्याम वर्मा आदि ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पप्पू खाती, राहुल खाती, भूपेंद्र शर्मा, गोकुल भिलाला, अजय दुगारिया, प्रहलाद मरमट, सतीश परमार, शिवनारायण वर्मा, दीपक वर्मा, मनोज सूर्यवंशी, राकेश टेलर, रामबाबू चावडा, राम सिंह वर्मा, जगदीश वर्मा, रईस शाह, सोम वर्मा, सत्यनारायण चावडा सहित अन्य ग्रामीण जन व समाज जन मौजूद थें।