April 27, 2024

उज्जैन। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान गुरुवार को हादसा हो गया। मीटर से निकाली गई केबल घर के बाहर झाडू लगा रही महिला पर आ गिर गई। करंट लगने से मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
म.प्र. पश्चिमी विद्युत विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसका ठेका पश्चिम बंगाल की एमपी स्मार्ट ब्रिड प्रायवेट लिमिटेड को दिया गया है। ठेकेदार के साथ आउटसोर्स कर्मचारी गुरुवार को आगररोड विराटनगर में मीटर लगाने पहुंचे थे। जहां मोहनलाल के मकान पर स्मार्ट मीटर लगाया गया। इस दौरान चालू लाइन में काम करते हुए कर्मचारियों ने पुराने मीटर से निकली केबल बंद नहीं की और मीटर लगाकर उसे खुला छोड़कर चले गये। मोहनलाल के मकान का काम चल रहा है, मीटर लगाने के दौरान रेत फैल गई थी, जिसे पत्नी चमेलीबाई झाडू से एकत्रित करने बाहर आई। उसी दौरान चालू छोड़ी गई केबल अचानक चमेलीबाई पर आ गिरी, जिससे करंट लगने पर वह अचेत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हुए हादसे की खबर फैलते ही विराटनगर के रहवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मृतिका के पति ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की लापरवाही के दौरान पत्नी की मौत हुई। रहवासी अतीकुर्रहमान ने बताया कि कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे है।