उज्जैन आने वाली 4 ट्रेनों में हुई वारदात भिंड-रतलाम एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। चलती ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी की वारदातों का क्रम थम नहीं रहा है। मंगलवार को भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में महिला यात्री का आभूषण और नगदी से भरा पर्स चोरी होना सामने आया। बदमाशों ने 3 अन्य ट्रेनों में भी यात्रियों के मोबाइल चोरी करने की वारदात का अंजाम दिया है।
जीआरपी ने बताया कि इंदौर की रहने वाली पूनम भदौरिया मंगलवार को भिंड-रतलाम एक्सप्रेस यात्रा कर रही थी। ट्रेन के उज्जैन स्टेशन से रवाना होने पर पूनम ने अपना पर्स कोच में खिड़की के पास लगे एंगल पर टांगा और बच्चे का डायपर बदलने लगी। उसी दौरान पर्स गायब हो गया। ट्रेन में भीड थी। पर्स गायब होने पर पूनम ने थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पर्स में सोने का मंगलसूत्र और 10 हजार रूपये नगद रखे थे। जीआरपी के अनुसार बदमाश का पता लगाने के लिये प्लेटफार्म पर लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है, ताकि सामने आ सके कि शिकायत दर्ज कराने वाली महिला के आसपास कौन दिखाई दे रहा और महिला के पीछे ट्रेन में सवार हुआ है। भिंड-रतलाम एक्सप्रेस में हुई पर्स चोरी की वारदात के साथ ही विदिशा के रहने वाले ऋषि सेन का मोबाइल रेलवे के फुटओव्हर ब्रिज के नीचे से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। ऋषि सेन ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मालवा एक्सप्रेस से महाकाल दर्शन करने आया था। ट्रेन से उतरने के बाद थकान दूर करने के लिये ब्रिज के नीचे लेट गया था, नींद लगने के दौरान मोबाइल चोरी हुआ है। मंगलवार को ही भोपाल-उज्जैन के बीच चलने वाली ट्रेन में भी 2 वारदात होना सामने आई है। ट्रेन में सवार महिला यात्री का पर्स और एक युवक का मोबाइल बदमाशों ने चोरी कर लिया। उक्त मामले में भी जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

 

You may have missed