जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश की है। विधि एवं न्याय मंत्रालय से आधिकारिक पत्र मिलने के बाद अब प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रमण ने अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर दी है। बुधवार को उनके कार्यालय को मंत्रालय का यह पत्र मिला।

Author: Dainik Awantika