मंदसौर में चायवाले ने बेवजह डिप्टी कलेक्टर को पीटा, साहब का पता चलते ही गिड़गिड़ाने लगा

मंदसौर। कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर चाय की गुमटी चला रहे एक दंपती ने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी। डिप्टी कलेक्टर एक बाइक सवार स्टंटबाज को समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान चायवाले बेमतलब बीच में कूद पड़े। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी। जब पता चला कि वे अफसर हैं तो गिड़गिड़ाकर माफी मांगते रहे। डिप्टी कलेक्टर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने चाय की गुमटी तोड़ दी। प्रशासन का कहना है कि गुमटी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।
डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर निकाय चुनाव के काउंटिंग सेंटर (पिपलियामंडी) जा रहे थे। इस दौरान एक युवक उनकी कार के सामने बाइक पर स्टंट करते हुए निकला। उसे ऐसा करते देख भाभोर ने उसे रोका और गाड़ी से उतरकर उसे समझाने लगे। ये देख पास ही चाय-नाश्ते की गुमटी लगाने वाला मनोहर झारिया और उसकी पत्नी डिप्टी कलेक्टर से बेवजह मारपीट करने लगे। लोगों ने बीच बचाव भी किया।

Author: Dainik Awantika