वारदात से पहले पुलिस की गिरफ्त में आये 5 बदमाश

उज्जैन। खेत में बैठकर शराब पी रहे बदमाशों के पास हथियार होने की खबर मिलने पर पुलिस ने बडऩगर बायपास मार्ग पर घेराबंदी की तो पांच बदमाश गिरफ्त में आ गये। हथियार बरामद करने के बाद पूछताछ की तो सामने आया कि डकैती की योजना बना रहे थे। महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि बुधवार-गुरुवार रात मुखबीर ने सूचना देकर बताया था कि बडऩगर बायपास मार्ग के पास योग माता मंदिर के पीछे खेत में कुछ बदमाश बैठे है। जिनके पास हथियार भी है। सूचना पर टीआई मुनेन्द्र गौतम, एसआई जीआर खाटकिया, बीएस निगवाल, आरक्षक वीरसिंह, देवेन्द्र, विनोद पंवार, अर्जुन जाटवा को धरपकड़ के लिये रवाना किया गया। बदमाश खेत में मोमबत्ती जलाकर शराब-सिगरेट पर रहे थे। टीम ने 5 बदमाशों को पकड़ा तो उनके पास से तलवार, चाकू, लोहे का सरिया, शराब की बोतल बरामद हो गई। बदमाशों को थाने लाया गया और पूछताछ शुरु की गई तो सामने आया कि पांचों टोल नाके पर डकैती डालने वाले थे। वह गिरफ्त में आने से पहले वारदात कर भाग चुके होते, लेकिन वाहनों की आवाजाही बनी होने से ट्राफिक कम होने इंतजार कर रहे थे। पांचों के खिलाफ धारा 399, 402, 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।