April 24, 2024

उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन ही लड्डू प्रसाद की कमी बनी रही। वहीं मंदिर के अन्नक्षेत्र में सूचना के फ्लैक्स पड़े रह गए इन्हें समय पर मंदिर के काउंटरों पर लगाया ही नहीं जा सका। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही श्रावण मास को देखते हुवे ये फ्लेक्स बनवा कर अन्न क्षेत्र में रखवाए थे तथा वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के निदेशक को इन्हें लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी पर पड़े ही रह गए और श्रावण मास शुरू हो गया जबकि ये फ्लेक्स एक दिन पूर्व ही उचित जगह पर लग जाने थे। जानकारी के अभाव में लोग मंदिर में लड्डू प्रसाद काउंटर, टिकट काउंटर आदि को ढूंढते रहे। वहीं वीआईपी, टिकटधारी, प्रोटोकाल प्राप्त श्रद्धालु भी परेशान हुवे। इधर दोपहर में मंदिर में लड्डू प्रसाद की भी कमी बनी रही।