सहबाल संघपतियों सहित निकलेगा खारुआं कलां का पैदल संघ

महिदपुर रोड। जैन समाज की प पू साध्वी श्री शाश्वत प्रिया श्री जी म सा कि पावन कारी निश्रा में खारुआ कलां शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर की ध्वजा के लाभार्थी पारस मल निलेश कुमार रितेश कुमार अक्षत कुमार भंडारी परिवार द्वारा सह बाल संघ पतियों सहित महिदपुर रोड नगर से खारुआं कलां का पैदल संघ बुधवार सुबह 6:30 बजे लाभार्थी भंडारी परिवार के निवास स्थान पंजाबी कॉलोनी से निकाला जाएगा जिसमें बैंड ढोल नगाड़े, रथ, पूज्य साध्वी श्री शाश्वत प्रिय श्री जी म सा आदि ठाणा की निश्रा, सैकड़ो श्रावक, श्राविकाओं बाल संघपतियों एवं सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में गुरुदेव के मंगल कारी गगन भेदी जयकारों के साथ 6 किलोमीटर की यह पैदल संघ यात्रा निकलेगी।जो श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर पहुंचेगी वहां पर सकल श्री संघ की नवकारसी, स्नात्त पूजा, सत्तर भेदी महापूजन विधान प्रसिद्ध विधि कारक द्वारा सुमधुर संगीत के साथ संपन्न किया जाएगा तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर नवीन ध्वजारोहण लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा किया जाएगा पश्चात सकल जैन श्री संघ एवं आगंतुक मेहमान के सा धार्मिक वात्सल्य आयोजन पैदल संघ एवं ध्वजारोहण के लाभार्थी पारसमल निलेश कुमार रितेश कुमार अक्षत कुमार भंडारी परिवार द्वारा किया जाएगा। प्रतिदिन प्रवचन के दौरान मंगलवार की सा धार्मिक भक्ति एवं प्रभावना का लाभ बाबूलाल अनिल कुमार कोचर परिवार द्वारा लिया गया । उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment