कायथा । गणतंत्र दिवस का पर्व राष्ट्र भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया गया सरकारी और निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया प्रभात फेरीया निकाली गई मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत कायथा और हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया राष्ट्रीय गीतो की गूंज ने माहौल राष्ट्र भक्ति मय बना दिया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे प्रस्तुति देकर आयोजन मे समा बांध दिया इस अवसर पर ग्राम पंचायत कायथा सरपंच अनिता कुंवर सिसोदिया छोटा रावला ने ध्वजारोहण किया शासकीय वराहमिहिर स्कूल में प्राचार्य प्रकाश पंवार,महाविद्यालय प्राचार्य डा.आभा तिवारी,डा.मुकेश कुमार शाह, कैलाश मुजाल्दा,डा. धीरेन्द्र केरवाल,डा. संजय कुमार सिंह,थाना प्रांगण कायथा मे थाना प्रभारी रामकुमार मालवीय, सीनियर छात्रावास मे अधिक्षक जगदीश परमार, शासकीय दुग्ध संस्था कायथा मे अध्यक्ष घनश्याम चावड़ा, देवास रोड़ पर अंबेडकर शोध संस्थान कायथा के कैलाश नरवरिया,तुलसी विला पर विनोद परमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी स्थानो पर मिठाई वितरण की गई।
महिदपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया विद्यालयों व शासकीय कार्यालयों में झंडावंदन किया गया। स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया, जनपद अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी ने झंडावंदन किया। विधायक दिनेश जैन बॉस एवं पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान विशेष अतिथि रहे। स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पुरस्कार वितरण भी संपन्न हुआ। प्रात: न्यायालय परिसर में जिला सत्र न्यायाधीश ने न्यायाधीशों एवं अभिभाषकों की उपस्थिति में झंडावंदन किया। तहसील में अनुविभागीय अधिकारी अजय हिंगे ने झंडा फहराया। शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ सक्सेना, उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य परमार, कन्या उमवि में प्राचार्य दावरे, मॉडल स्कूल में प्राचार्य सोनी, आंबेडकर चौक पर कैलाश बगाना, महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में आरसी मिश्रा, एमपीएस एकेडमी में प्राचार्या सपना जैन, स्वामी विवेकानंद संगठन द्वारा आसादी गली चौराहे पर झंडावंदन किया गया।
मक्सी। शासकीय आयुष चिकित्सालय में झंडा वंदन आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहित कुशवाहा ने किया अतिथि के रूप में पूर्व आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश जी ओरिया, मप्र आयुष चिकित्सक कमेटी के प्रवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ गोविंद जी मालवीय डॉ अर्चना शर्मा डॉ सचिन भंडारी, मुकेश जाधव श्री मति गुलाब जाधव गोवर्धन सिंह सिसोदिया प्रदेश अध्यक्ष समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ मध्यप्रदेश (आयुष प्रकोष्ठ) सामाजिक कार्यकर्त्ता बृजेश सोनी , राकेश अंसल गोविंद भावसार आदि मौजूद थे
महिदपुर रोड
महिदपुर रोड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ने तृत्व में मप्र कांग्रेस कमेटी सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण किया गया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत शर्मा ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्य क्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन किया इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह राठौड़ लाल सिंह राठौड़ भूपेंद्र सिंह पंवार गोपाल सिंह चौहान प्रेम सिंह राठौड़ हाकम सिंह दूधावत अशोक शर्मा शौकत मंसूरी नितिन पाटीदार नितिन शर्मा मनीष प्रजापत दारा सिंह चौहान आबिद मंसूरी किशोर पांडे पप्पू राव अमृतलाल कलेरिया कन्हैया लाल पंवार कैलाश चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संविधान के मूल्यों के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतां त्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
इसी प्रकार महिदपुर रोड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ने तृत्व में मप्र कांग्रेस कमेटी सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण किया गया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत शर्मा ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्य क्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन किया इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह राठौड़ लाल सिंह राठौड़ भूपेंद्र सिंह पंवार गोपाल सिंह चौहान प्रेम सिंह राठौड़ हाकम सिंह दूधावत अशोक शर्मा शौकत मंसूरी नितिन पाटीदार नितिन शर्मा मनीष प्रजापत दारा सिंह चौहान आबिद मंसूरी किशोर पांडे पप्पू राव अमृतलाल कलेरिया कन्हैया लाल पंवार कैलाश चौधरी आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर संविधान के मूल्यों के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
महिदपुर रोड। नगर में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ग्राम पंचायत में सरपंच रितु पाटीदार ने अतिथियों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया इस दौरान सरपंच ने अपने संबोधन में आगामी दिनों में नगर के विकास के संबंध में किये जाने कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस दौरान न्यायाधीश की परीक्षा उत्तीर्ण कर न्यायाधीश बनने वाली मुस्कान मंसूरी के पिता तथा अपेक्स बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थ हुए आयुष पोरवाल के पिता का सम्मान किया गया स्कूली छात्रों ने विभिन्न गीत रचना तथा शारीरिक प्रदर्शन कर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया कार्यक्रम में थाना प्रभारी भाभौर जिला पंचायत सदस्य सतनाम सिंह गौर जनपद सदस्य बाबू दास बैरागी रेलवे चौकी प्रभारी अशो क यादव उप सरपंच मांगीलाल आंजना प्राचार्य शिवनारा यण बामनिया प्रधानाध्यापक विमल सूर्यवंशी सहित पंच उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम गुलाटी ने किया आभार पंचायत सचिव रमेश शर्मा ने माना आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी झंडा वंदन के कार्यक्रम संपन्न हुए। ग्राम पंचायत झुटावद में सरपंच शिव सौलंकी ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया इस दौरान पंचायत सचिव राधेश्याम शर्मा सहायक सचिव जितेंद्र सिंह दूधावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ग्राम सगवाली में सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने उपसरपंच कमल सेन पंचायत सचिव पन्नालाल कुमावत सहायक सचिव दातार सिंह राठौर की उपस्थिति में झंडा वंदन किया ग्राम बंजारी में सरपंच जगदीश कुमावत ने ग्रामीणों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया इस दौरान पंचायत सचिव टीकम सिंह राठौड़ सहायक सचिव अजय कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
महिदपुर रोड़ । नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उमड़ा देशभक्ति का उत्साह मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ बालचंद राठौर ने किया ध्वजारोहण किया इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नगर के थाना प्रभारी आर एस भाभौर ए एस आई रविन्द्र सिंह भाटी सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मीणा, पंकज मंडोवरा उपस्थित रहे विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्य क्ष राजेश कांठेड़, सचिव कैलाशचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश मंडोवरा, सदस्य नरेंद्र कसेरा उपस्थित रहे नगर में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी के रूप में तिरंगा यात्रा निकाली घोष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देकर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस यात्रा के दौरान नगर के मुख्य चौराहों पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों दी और साथ ही योग शारीरिक शिक्षा का प्रदर्शन भी किया विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर परमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थि यों को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों- न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व से परिचित कराना तथा उन्हें एक जाग रूक,अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिये प्रेरित करना रहा। इसके साथ ही भारतीय संस्कृति,परंपराओं और राष्ट्रीय एकता के महत्व को रेखां कित किया गया।
खाचरोद। श्री राज राजेंद्र जयंतसेन विद्यापीठ, खाचरोद में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा राज राजेंद्र शिक्षण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वंदे मातरम का सामूहिक गान हुआ।तत्पश्चात कक्षा द्वितीय की छात्रा दक्षिता पंवार ने अंग्रेजी भाषण प्रस्तुतस्र कर सभी को प्रभावित किया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। छात्रा अधिश्री सिसोदिया ने हिंदी कविता के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया।विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्य द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन किया गया।
अंचल में गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास मनाया