मुंबई।भोजपुरी स्टार और सांसद मनोज तिवारी के घर में चोरी करने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले 2 सालों में मनोज तिवारी के घर में चोरी की गई वारदातें हुईं। जिसमें अलग-अलग समय में कुल 5.40 लाख चोरी किए गए थे। अब गुरुवार यानी 15 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, मनोज तिवारी का मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित शास्त्री नगर के सुंदरबन अपार्टमेंट में फ्लैट है, जहां 5.40 लाख की चोरी हुई है। एक्टर के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में 15 जनवरी को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।पुलिस शिकायत के अनुसार, जून 2025 में मनोज तिवारी के घर से 4.40 हजार रुपए की चोरी हुई थी। तब आरोपी का पता नहीं चल सका था। इसके बाद दिसंबर 2025 में उन्होंने घर पर एक सीक्रेटली सीसीटीवी कैमरा लगवाया। 15 जनवरी को सीसीटीवी कैमरे में देर रात मोशन डिटेक्ट हुआ। उस रात उनके घर से 1 लाख रुपए चुराए गए।
मनोज तिवारी के घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुराने नौकर ने डुप्लीकेट चाबियां इस्तेमाल कर चुराए