उज्जैन।उज्जैन-आगर मार्ग पर घट्टिया तहसील के नजरपुर चौकी के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है।मृतक की पहचान नजरपुर निवासी रवि ठाकुर (35) पुत्र अनिल ठाकुर के रूप में हुई है। बताया गया कि रवि उज्जैन से कंडक्टरी का काम कर देर रात अपने घर लौट रहे थे।घटना के बाद, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने को लेकर चक्काजाम करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हो गए और यातायात को फिर से सुचारू कर दिया गया।शव परिजनों काे सौंप दिया गया-घटिया थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि यह हादसा रात करीब 10 से 11 बजे के बीच हुआ। देर रात होने के कारण घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज अभी तक नहीं देखे जा सके हैं। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
उज्जैन-आगर मार्ग पर सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत:घट्टिया तहसील के नजरपुर चौकी के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर