उज्जैन। में मकर संक्रांति की शाम को नागझिरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जुए के एक बड़े अड्डे पर छापा मारा। देवास रोड स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर चल रहे इस जुए के फड़ से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 70 हजार रुपए से अधिक नकद राशि सहित ताश के पत्ते और मोबाइल फोन जब्त किए।यह कार्रवाई गुरुवार रात करीब 8 बजे देवास रोड क्षेत्र की बैंड वाली गली, क्षिप्रा विहार स्थित अब्दुल मजीद उर्फ बबलू के मकान में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मकान की ऊपरी मंजिल पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए नागझिरी पुलिस ने तत्काल क्राइम पुलिस टीम के साथ दबिश दी।थाना नागझिरी के टीआई कमल निंबल (निगवाल) ने बताया कि मुखबिर ने जानकारी दी थी कि जुए के अड्डे पर एक ही परिवार के सदस्य और कुछ साथी मित्र मौजूद हैं, जिन्होंने संक्रांति की शाम को जुआ खेलने के लिए चुना था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो मकान के ऊपरी कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दरवाजा खुलवाया गया।कमरे के अंदर करीब 15 लोग जमीन पर गोल घेरा बनाकर बैठे हुए थे। उनके सामने ताश के पत्ते और नगद राशि फैली हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मिस्त्री, मजदूरी और दिहाड़ी श्रमिक वर्ग से जुड़े हुए हैं, जो छुट्टी के दिन जुए की फड़ जमाकर बैठे थे।पुलिस ने मौके से कुल 70,460 रुपए नकद, 52 ताश के पत्ते और 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
15 जुआरियों को पकड़ा:मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, 70 हजार रुपए नगदी, 14 फोन जब्त