चौडीकरण के क्षेत्र में पीएचई की नजरअंदाजी गंदा पानी लाईन में मिल रहा,कनेक्शन टूटे हुए -निजातपुरा क्षेत्र में रहवासी परेशान,मच्छर भी जमकर पनप रहे

उज्जैन। चौडीकरण के कामों में देरी से परेशानी की स्थिति बनने लगी है। इसके साथ ही चौडीकरण के क्षेत्रों में पीएचई की नजरअंदाजी और अनदेखी के कारण से पानी सप्लाय की लाईनें भी प्रभावित हो रही हैं। निजातपुरा कोतवाली क्षेत्र में इसी तरह की स्थिति सामने आ रही है। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार कनेक्शन टूटे हुए हैं और उनसे गंदा पानी लाईनों में जा रहा है वही पानी सप्लाय में मिलने की स्थिति सामने आ रही है।निजापुरा कोतवाली रोड पर चौडीकरण का काम काफी समय से चल रहा है। इस क्षेत्र में नाली का निर्माण जारी है। इसके चलते सप्लाय लाईन से घरों के लिए ले जाई गई लाईन कई मकानों की टूटी हुई है। इन लाईनों के मुंह खुले हुए हैं और सडक के पास ही होने से इनमें गंदा पानी बराबर प्रवेश कर रहा है। क्षेत्र में बराबर काम के चलने से यहां पुरानी नालियों में पानी का बहाव सडक तक फैल रहा है। यह गंदा पानी टूटे पाईपों के माध्यम से अंदर प्रवेश करते हुए सप्लाय लाईन तक जा रहा है। ऐसे में सप्लाय के दौरान यह गंदा पानी भी बराबर वितरण में जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिक विजय शर्मा बताते हैं कि गंदे पानी का इस तरह से लाईनों में मिलना खतरनाक साबित हो सकता है। इसके साथ ही मच्छरों की तादाद बढने से यहां के रहवासियों को मलेरिया एवं अन्य बुखार जैसी समस्या से जुझना पड सकता है।मच्छरों की भरमार-चौडीकरण के चलते वर्तमान में घरों का पानी पुरानी नालियों एवं सडकों पर बह रहा है एवं गड्ढों में जम रहा है। ऐसे में यहां बराबर मच्छरों को पैदावार बढाने का पुरा अवसर मिल रहा है। इसके चलते क्षेत्र में मच्छरों की भरमार की रहवासी शिकायत कर रहे हैं। इसे लेकर सफाई एवं मलबा हटाकर पुरी तरह से गड्ढों से पानी की निकासी को किया जाना आवश्यक हो गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment