जल सुनवाई में आई कई शिकायतें:महापौर ने उपभोक्ताओं को लगाया फोन

उज्जैन।इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री  के निर्देश पर मंगलवार से जन सुनवाई की तर्ज पर जल सुनवाई शुरू की गई है।उज्जैन में आज से जल सुनवाई की शुरुआत हुई, जिसमें पेयजल समस्याओं को लेकर लोग नौ अलग-अलग स्थलों पर पहुंचे। सुबह 10 बजे शुरू हुई सुनवाई के पहले ही एक घंटे में विभिन्न जोनों के कार्यालयों में करीब एक दर्जन शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं। इस दौरान महापौर स्वयं अलग-अलग स्थलों पर पहुंचे, उपभोक्ताओं से फोन पर बात की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंगलवार से जन सुनवाई की तर्ज पर जल सुनवाई शुरू की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बुधवारिया पानी की टंकी, दशहरा मैदान, चकोर पार्क, देवास गेट, नागझिरी पानी की टंकी, नगर निगम मुख्यालय (आगर रोड), कलेक्टर कार्यालय कोठी और ऋषिनगर पानी की टंकी सहित नौ स्थलों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुनवाई आयोजित की गई।दोपहर 12 बजे तक बुधवारिया में एक, पीएचई कार्यालय में छह और दशहरा मैदान में दो शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं। इनमें चेंबर लीकेज, गंदा पानी आने और पाइपलाइन लीकेज की शिकायतें सबसे अधिक रहीं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment