फुटेज में दोपहिया वाहन से जा रहे छात्रों को टक्कर मारते नजर आई सफेद कार

उज्जैन।महाकाल थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन से स्कूल जा रहे छात्रों की गाड़ी को टक्कर मारने वाली सफेद रंग की कार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार चालक के टक्कर मारने के बाद दोनों छात्र डिवाइडर पर जा गिरे। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। घटना 10 जनवरी की सुबह हुई थी। महाराजवाड़ा क्रमांक-2 विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्र 15 वर्षीय जफर पिता इज्जु रहमान उर्फ बबलू खां निवासी रामघाट मार्ग और उसके साथ पढ़ने वाला 16 वर्षीय विश्वदीप पिता शंकर कुसाटे निवासी नृसिंह घाट कॉलोनी एक्टिवा से स्कूल की ओर जा रहे थे।दोनों स्काउट सदस्य थे और गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल के लिए स्कूल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कर्कराज पार्किंग के सामने नृसिंह घाट रोड पर उनके दोपहिया वाहन को पीछे से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 09 सीजी 5200 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्र उछल कर डिवाइडर से टकरा गए। डिवाइडर से टकराने की वजह से जफर का सिर फट गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment