बंगाल में निपाह वायरस की दस्तक से हड़कंप, केंद्र सरकार ने संभाली कमान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है, जहाँ घातक निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले मिलने के बाद राज्य से लेकर केंद्र तक प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारासात शहर के रहने वाले दो स्वास्थ्यकर्मी इस वायरस की चपेट में आए हैं, जिनका परीक्षण रविवार रात नादिया जिले के ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ में सकारात्मक पाया गया। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत हस्तक्षेप किया है और स्थिति की निगरानी के लिए विशेषज्ञों की टीम को सक्रिय कर दिया है। इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने आम जनता से पैनिक न होने की अपील की है, लेकिन साथ ही अत्यधिक सतर्कता बरतने और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।

Share:

संबंधित समाचार