चाइनीज मांझा, पतंग के साथ मौत का खतरा

सारंगपुर। मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही सारंगपुर क्षेत्र में पतंगबाजी का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। बच्चे, युवा और परिवार सभी इस त्योहार की तैयारी में जुटे हैं। इस उत्साह के बीच प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खुलेआम उपयोग और बिक्री का एक गंभीर और जानलेवा खतरा भी तेजी से बढ रहा है।
खतरनाक है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझा बेहद धारदार होता है। यह न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। सारंगपुर शहर और आसपास के इलाकों में रोजाना करीब दर्जनों चरखी चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। त्योहार को देखते हुए पतंग कारोबारियों ने पहले से ही भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर लिया है।
पिछले दिनो पचोर में एक व्यक्ति चाइनीज मांझे का शिकार हुआ था। इस खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी थी। राजगढ कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाली दुकानों की जांच की जाएगी और जहां भी यह मांझा मिलेगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बढाएं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
चाईनीज मांझे के उपयोग पर प्रतिबंध
कलेक्टर मिश्रा ने जारी निर्देश में कहा कि पंतगबाजी में अनेक बार उक्त मांजा बिजली के खबों, वृक्षों एवं आम रास्तों पर उलझ जाता है। उलझा हुआ माजा दिखाई न देने के कारणवश अनेक अवसरों पर पशु-पक्षी हताहथ होने के साथ ही आमजन मानस को भी गंभीर शारारिक क्षति पहुंचती है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार किसी भी दुखद दुर्घटना से बचाव हेतु चाईनीज (धारदार) माजे की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी करने की आवश्यतकता है। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजगढ की सम्पूर्ण राजस्व सीमा के भीतर पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चाईनीज (धारदार) माजे के निर्माण, भण्डार, परिवहन, विक्रय एवं उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया। आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (2) के अत्तर्गत एक पक्षीय पारित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 अंतर्गत कार्रवाई होगी। लेकिन सारंगपुर में इसका असर नहीं होने से गांधी चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड, आकोदिया रोड सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में चोरी छिपे इस मांझे का कारोबार जारी है।.

 

Share:

संबंधित समाचार