मृतक की पहचान लालपुर निवासी अर्जुन आवलिया (30 वर्ष) के रूप में हुई है। अर्जुन अपनी पत्नी ममता (27 वर्ष) और बच्चों के साथ ग्राम शिप्रा स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान नागझिरी के पास एक तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में अर्जुन आवलिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी ममता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार उज्जैन के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल बच्चों में बेटी माही (8 वर्ष) और बेटा ऋषभ (4 वर्ष) शामिल हैं, जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर नागझिरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डंपर की टक्कर से युवक की मौत:देवास रोड पर हादसा, बाइक सवार परिवार घायल, पत्नी-बच्चे गंभीर
उज्जैन। देवास रोड स्थित नागझिरी के समीप रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।