फ्री में मिठाई नहीं दी तो डेयरी संचालक पर हमला:संचालक सहित दो बेटों के साथ की मारपीट,

इंदौर।फ्री में मिठाई लेने पहुंचे बदमाशों को डेयरी संचालक ने मना किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। विवाद इतना बड़ा की बदमाशों ने डेयरी संचालक को गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना डेयरी संचालक सहित तीन लोग घायल हो गए। बदमाश पहले भी फ्री में मिठाई लेने आ चुके थे। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना शुक्रवार रात एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड़ की है। टीआई तरुण भाटी ने बताया कि 60 फीट रोड़ पर श्रीकृष्णा डेयरी व स्वीट्स है। इसके संचालक मोहन गुर्जर और उनके दो बेटे नितिन और अंकित है। रात करीब 11 बजे तीन से चार लड़कों ने उनके साथ मारपीट की उसमें मोहन गुर्जर को गले में चोट है, घटना में नितिन भी घायल है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।घटना को लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने एक युवक का नाम बताया जो मिठाई लेने आया था। मिठाई को लेकर उनका विवाद हो गया था। उसमें ये घटना हुई है। आरोपी की जानकारी और रिकॉर्ड निकाले जा रहे है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार