वैभव सूर्यवंशी ने 63 बॉल पर सेंचुरी बनाई

भारत अंडर-19 ने साउथ अफ्रीका को 233 रन से हराया, आरोन जॉर्ज का भी शतक

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर-19 वनडे में 63 बॉल पर शतक लगाया। उनकी इस पारी के सहारे भारत ने 233 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज में कप्तानी भी की।

14 साल के वैभव ने 74 बॉल पर 127 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 10 छक्के और 9 चौके लगाए। वैभव ने आरोन जॉर्ज के साथ 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। आरोन जॉर्ज ने 118 रन की पारी खेली।

बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 393 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवर में 160 रन पर आॅलआउट हो गई। किशन सिंह ने 3 विकेट झटके। वैभव को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। वे प्लेयर आॅफ द सीरीज भी रहे। सूर्यवंशी अब विराट से महज 5 रन पीछे वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में विराट कोहली से महज 5 रन पीछे हैं। वे 18 मैचों में 973 रन बना चुके हैं। जबकि कोहली ने 28 मैचों में 46.57 के एवरेज से 978 रन बनाए हैं।

Share:

संबंधित समाचार