इंदौर। वैष्णव कॉलेज में मंगलवार को छात्र नेताओं के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद छात्र नेता अपने साथियों के साथ शिकायत दर्ज कराने द्वारकापुरी थाने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद एसआई द्वारा उन्हें टाल दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने थाने परिसर में हंगामा कर दिया।एबीवीपी के छात्र नेता कुशल यादव अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में उनके साथी छात्र देवेन्द्र के साथ मारपीट हुई है। आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर एसआई आलोक मिठास के पास पहुंचे तो उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे आक्रोशित छात्र नेताओं ने थाने में पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।करीब आधे घंटे तक चले हंगामे की जानकारी मिलने पर एसीपी शिवेन्दु जोशी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराने पर छात्र नेता सहमत हो गए। बताया जा रहा है कि विवाद में एक पक्ष कुशल यादव और दूसरा पक्ष पुनीत नामक छात्र से जुड़ा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के छात्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
वैष्णव कॉलेज में छात्र नेताओं के दो गुटों में विवाद:थानें में रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर हंगामा,