महिला से दिनदहाड़ेएक लाख की झपटमारी:सहायता समूह का फंड लूटा,

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े झपटमारी की वारदात सामने आई। इलाके में ही रहने वाले एक बदमाश ने एक महिला के हाथ से रुपयों से भरी थैली छीन ली, जिसमें एक लाख रुपए से अधिक नकद थे। पुलिस ने पहचान के आधार पर देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया है और लूटे गए रुपए की बरामदगी की जा रही है।अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक पीड़िता नारायण खड़ताल (50) निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर एक सहायता समूह का फंड संचालित करती हैं। शनिवार को उन्होंने समूह की महिलाओं से फंड की रकम इकट्ठा की थी। उसी दौरान वे हाथ में रुपयों से भरी थैली लेकर खड़ी थीं।इसी बीच गोटू निवासी घनश्यामदास नगर वहां पहुंचा और महिला के हाथ से थैली झपटकर सकरी गलियों के रास्ते फरार हो गया। मौके पर मौजूद शीला सहित अन्य महिलाएं, जो फंड जमा करने पहुंची थीं, अचानक हुई घटना से घबरा गईं। इसके बाद सभी महिलाएं थाने पहुंचीं और पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी को पहले से जानकारी थी कि यहां महिलाएं नियमित रूप से फंड जमा करती हैं। उसने पहले रैकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है। उससे लूट की रकम और उसके अन्य साथियों को लेकर पूछताछ जारी है।
Share:

संबंधित समाचार