मामूली विवाद के बाद महिला ने गटका एसिड

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाली पुष्पा पति राजेश महावर 38 साल को मंगलवार शाम गंभीर हालत में चरक अस्पताल लाया गया। पुष्पा ने एसिड पिया था। ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।  पति ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाता है। शाम को घर आने पर उसने खाना बनाने के लिये कहा था, इसी बात पर विवाद हुआ और पुष्पा ने बाथरूम साफ करने के लिये रखा एसिड पी लिया। पुलिस के अनुसार महिला की हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज किये जायेगें।
चाय दुकान की आड़ में कुछ दिनों से 3 लोगों द्वारा सट्टा खाईवाली की जा रही थी। मंगलवार को तराना थाना पुलिस को खबर मिली तो कनासिया नाका पहुंचकर रमेश काका की चाय दुकान के पास दबिश मारी। जहां से सुरेश पिता भैरू लोधी 52 साल, रवि पिता मधुसुदन लोधी 30 साल निवासी मक्सी और जमुनालाल पिता औंकारलाल 52 साल निवासी ग्राम कनासिया को हिरासत में लिया। तीनों के पास से सट्टा अंक की पर्चियां और 6 हजार से अधिक की नगद राशि बरामद की। तीनों को थाने लाकर उनके खिलाफ धुत अधिनियम की धारा 4 (क) का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया
काला पत्थर क्षेत्र में रहने वाली अंजु पति शिवलाल 55 साल अपने मायके अम्बेडकर नगर आई थी। शाम को वापस लौटते समय उसे रास्ते में मनीष और रमेश ने रोक लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। वृद्धा के घायल होने पर उसे उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। उसने बताया कि कुछ साल पहले भाई दुर्गेश रमेश की लड़की लेकर भाग गया था। उस दौरान विवाद की स्थिति बनी थी, लेकिन भाई लड़की लेकर वापस आ गया था और वह अपने माता-पिता के घर चली गई थी। मामला शांत भी हो गया था, लेकिन उसी बात को लेकर रमेश और उसके साथी ने रास्ता रोक मारपीट की है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment