बड़नगर। सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस समारोह व स्कूल प्रबंधक फादर थॉमस के फादर बनने के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह बड़े हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक फादर थॉमस, अध्यक्ष उप प्रबंधक फादर सिन्स, प्राचार्या मोली टॉमी, उप प्राचार्या सिस्टर ग्रेसी व सिस्टर लुसियस मंचसीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना नृत्य के साथ की गई। स्वागत भाषण सिस्टर ग्रेसी ने दिया। संचलन शिक्षक मनीष निगम ने किया। स्कूल प्रबंधक फादर थॉमस के फादर बनने के रजत जयंती समारोह के अवसर पर स्कूल स्टॉफ द्वारा फादर का साफा, शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समूह गीत, नृत्य, ड्रामा व क्रिसमस करोल की प्रस्तुति दी गई। स्कूल प्रबंधक फादर थॉमस ने अपने उदबोधन में प्रभु यशु के जीवन पर प्रकाश डाला व अपनी 25 वर्ष की इस यात्रा के अनुभव साझा करते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। उक्त जानकारी शिक्षक मनोज थॉमस द्वारा दी गई े
क्रिसमस व रजत जयंती समारोह मनाया
