भौरासा। नगर भाजपा द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व श्री अटलाबिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मनाया।
भौरासा के बाबा भंवरनाथ मण्डल के अंतर्गत भाजपाइयों ने जन संघी एवं मिशाबंदी रहे परिवार एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रेमचंद अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर की गरिमाई उपस्थिति में जन्मशताब्दी वर्ष मनाया गया इनके साथ मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल चावड़ा,नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जयसिंह राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डॉ सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपना संपूर्ण जीवन को देश के प्रति समर्पित किया हे अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन के चलते चाहे पक्ष या विपक्ष में रहते हुए हमेशा देश को विकसित, िवकासशील ओर भारत देश के उद्यान के लिए अपने विचार साझा किए अपनी चिंता प्रकट करते थे जिसमें चाहे देश के लिए आर्थिक, पढ़ाई, चिकित्सा, रोजगार, किसान, आतंकवाद, बिजली, पानी जैसे निम्न मुद्दों पर को लेकर चलते थे।
नदी से नदी को जोड़ने की योजना शुरू की गई जिसमें देश के किसानों को अनाज उत्पादन में राहत मिलती थी साथ हमेशा अपने देश प्रति प्रेम छलकता था। ऐसे महान छवि के धनी एवं हमारे भाजपा परिवार के पितृ पुरुष का आज जन्मदिन संपूर्ण भारत देश में भाजपा द्वारा जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा हे इसी के चलते आज नगर भौरासा में भी उक्त कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ शिवनारायण हेडा, हीरालाल चावड़ा, बाबूलाल डोडिया, मांगीलाल पटेल, नगर वसूली पटेल जसवंतसिंह राजपूत, मनोहर यादव,प्रमोद पालीवाल, कल्लू ठाकुर, हिम्मतसिंह ठाकुर, बद्रीलाल लोधी, सरदार खान, दशरथ धाकड़,अर्जुन आदि भाजपगण उपस्थित थे अंत में आभार मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल चावड़ा ने माना।
खिलचीपुर। भारतीय जनता पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के स्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को भाजपा मंडल खिलचीपुर के कार्यकतार्ओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुवे नगर के बस स्टैंड पर स्थित जय स्तंभ पर सफाई की । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकतार्ओं ने हाथों में झाडू लेकर सफाई की इस दौरान भाजपा मंडल प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने अटल जी के जीवन ओर उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज गांव गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना अटल जी की देन हे किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, नदी जोड़ो अभियान,अटल पेंशन योजना से गरीबों को सहारा मिला । आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोदी सरकार अटल जी के विचारों पर चल रही हे । इस मौके पर दीप जलाकर अटल जी को याद किया गया। इस मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष डॉ दीपक नागर, उपाध्यक्ष प्रेम मालाकार,महेश मालाकार, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया
