दौलतगंज मालीपुरा क्षेत्र में टॉयलेट का अभाव.. लोग कपड़ा बांधकर उसकी आड़ में कर रहे हैं पेशाब 

उज्जैन। मालीपुरा दौलतगंज क्षेत्र में टॉयलेट का अभाव होने की वजह से लोगों को मजबूरी वश खुले में लघुशंका करना पड़ रही है। मालीपुरा, दौलतगंज सब्जी मंडी के समीप तो लोगों ने एक कपड़ा बांध रखा है और उसकी आड़ में लोग पेशाब कर रहे हैं। इस कारण गंदगी फैल रही है और लोगों का दुर्गंध से बुराहाल है। शहर को साफ और सुंदर रखने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई जगह पर स्मार्ट टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खुले में शौच मुक्त सफल हो सके। यही नहीं ये अत्याधुनिक टायलेट केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के निर्धारित मापदंडों को भी पूरा कर सके। लेकिन उज्जैन में कई जगह अभी भी पेशाब घर का अभाव है। इस कारण लोगों को खुले में पेशाब करना पड़ रही है। ऐसे ही दौलतगंज, मालीपुरा, नई सड़क, एटलस चौराहा क्षेत्र में टायलेट का अभाव होने की वजह से लोगों को खुले में पेशाब करना पड़ रही है। पिछले दिनों दौलतगंज सब्जी मंडी के समीप नगर निगम द्वारा एक अस्थाई टायलेट का बॉक्स रखा गया था लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा जो टॉयलेट बॉक्स रखा है उसका गेट नहीं खुल रहा है इस कारण लोगों को मजबूरी वश खुले में पेशाब करना पड़ रही है। जब से टॉयलेट बॉक्स रखा है तब से ही इसका गेट बंद है। इस कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने इसी के पास एक कपड़ा पर्दा बांधकर एक अस्थाई टॉयलेट का निर्माण किया है और इस कपड़े के पर्दे की आड़ में लोग पेशाब कर रहे हैं।
एटलस चौराहे के आगे बने पेशाब घर की भी हालत खराब
दौलतगंज मालीपुरा क्षेत्र में कहीं भी दूर-दूर तक पेशाब घर नहीं है यहां के लोग दौलतगंज सब्जी मंडी क्षेत्र में पार्षद से टॉयलेट बनवाने की भी मांग कर चुके हैं यहां के व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में आसपास कहीं भी टॉयलेट नहीं है एटलस चौराहे के आगे बने टॉयलेट में उन्हें जाना पड़ता है। एटलस चौराहे के आगे बने टॉयलेट की भी स्थिति खराब है। नियमित सफाई नहीं होती है इस कारण यहां भी गंदगी पसरी हुई है।
इन्होंने यह कहा..
नगर निगम के उपायुक्त संजेश गुप्ता का कहना है कि जल्द ही दौलतगंज क्षेत्र में टॉयलेट की समस्या दूर हो जाएगी तथा सब्जी मंडी के समीप जो टॉयलेट का बॉक्स रखा है। यदि उसका गेट नहीं खुल रहा है तो उसका तत्काल गेट खुलवाकर उसको शुरू करवाया जाएगा इसके अलावा अतिरिक्त अन्य टॉयलेट भी क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे ताकि यहां के दुकानदार व्यापारी व क्षेत्रीय लोगों की यह समस्या दूर हो सके।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment