रेडीमेड शॉप मालिक ने की छेड़छाड़:जबरदस्ती की दोस्ती का दबाब बनाया

इंदौर। भंवरकुआ इलाके में रहने वाली एक फार्मेसी स्टूडेंट ने रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। स्टूडेंट मूल रूप से दमोह की रहने वाली है और इंदौर में पढ़ाई के लिए होस्टल में रह रही है।

पीड़िता ने बताया कि मंगलवार रात आरोपी ने राजबाड़ा इलाके में रास्ता रोककर फिर से बात करने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर वह सीधे थाने पहुंची और स्नेहनगर निवासी राज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2024 में वह भंवरकुआ स्थित आरोपी की दुकान से कपड़े खरीदने गई थी। बाद में कपड़े एक्सचेंज कराने पहुंची, इसी दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

इसके बाद वह लगातार कॉल और मैसेज कर परेशान करने लगा। स्टूडेंट का आरोप है कि आरोपी होस्टल के बाहर खड़ा रहने लगा और आते-जाते उसका पीछा करता था। कुछ महीने पहले उसे समझाने के लिए भोलाराम उस्ताद गार्डन में मुलाकात हुई, जहां आरोपी ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की और दोस्ती करने का दबाव बनाया।मना करने पर जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment