संजयनगर में विवाद का सामने आया सीसीटीवी फुटेज आटे की डिलेवरी को लेकर तलवार-डंडे से हमला, 2 घायल

उज्जैन। आटे की डिलेवरी को लेकर हुए विवाद में आटा चक्की चलाने वालों ने तलवार डंडे से केटरिंग व्यवसायी पर हमला कर दिया। घटनाक्रम में केटरिंग केटर्स कर्मचारी भी घायल हुआ है। पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के संजयगर में खुशी केटर्स का संचालन संजीव पिता रघुनंदन शर्मा निवासी तिरूपति एवेन्यू द्वारा किया जाता है। उन्होने आटा चक्की चलाने वाले हर्षित भारती को आटे का आर्डर दिया था। सोमवार रात हर्षित आटे की डिलेवरी देने संजयगर पहुंचा। जहां उसने लोडिंग से आटा नहीं उतारा और संजीव शर्मा के पुत्र भरत शर्मा से आकर ले जाने की बात कहीं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। हर्षित आटे की डिलेवरी दिये बिना लौट गया। भरत ने अपने पिता को डिलेवरी नहीं होने की जानकारी दी। पिता संजीव शर्मा खुशी केटर्स पहुंचे, उसी दौरान हर्षित पिता महेन्द्र भारती, रिश्तेदार भगवान भारती और कुणाल भारती के साथ पहुंचा और डंडे-तलवार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में संजीव शर्मा सिर में गंभी चोंट लगने पर घायल हो गये। बीच-बचाव करने पुत्र भरत और केटर्स का कर्मचारी धनसिंह पिता तोलाराम गुर्जर निवासी ग्राम आगरी पिपलरावा देवास आया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की ओर भाग निकले। संजीव शर्मा और धनसिंह को उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। जहां संजीव शर्मा के सिर में गहरी चोंट होने पर डॉक्टरों ने 15 टांके लगाकर उपचार किया और भर्ती कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने पहुंची। भरत शर्मा की शिकायत पर हमला करने वालों के खिलाफ जान से मारने की नियत का प्रकरण धारा 109, 115 (2), 296, 351 (3), 3 (5) में दर्ज किया। मंगलवार शाम हमले में शामिल महेन्द्र भारती को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ विवाद
सोमवार रात हुए विवाद का मंगलवार सुबह सीसीटीवी फुटेज सामने आया। खुशी केटर्स पर लगे कैमरे में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है, आसपास के कुछ लोग बीच-बचाव करते दिखाई भी दिये है। विवाद के में एक महिला भी दिखाई दे रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment