चाइना से ना कटे गला, ब्रिज पर बांधे गये तार -हरिफाटक और घासमण्डी ब्रिज पर हो चुकी है घटना

उज्जैन। चंद रूपयो के मुनाफे और पतंगबाजी करने वाला अपने लालच के लिए लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। ऐसे दुश्मनों से निपटने के लिए पुलिस मैदान में उतर चुकी है। बेचने वालों की तलाश में सर्चिंग जारी है, वहीं अब चाइना डोर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने ब्रिज पर तार बांधना शुरू कर दिया है।
मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक नगरी में दान पुण्य और आस्था स्नान के साथ पतंग उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पतंग को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए डोर (मांझे) की आवश्यकता होती है। कुछ साल पहले तक सूत के मांझे का उपयोग किया जाता था, लेकिन पिछले 8-10 सालों से पतंगबाजी के लिए नायलॉन से बनी चाइना डोर का उपयोग होने लगा है जो काफी घातक साबित होना सामने आ रहा है। 3 साल पहले छात्रा नेहा आंजना की चाइना डोर से गला काटने पर मौत हो गई थी। दर्जनों लोग मौत के मुंह से लौट कर वापस आए थे। सैकड़ो घायल हो चुके थे। मानव प्रजाति के साथ ही पशु पक्षी भी चाइना डोर की वजह से मौत की आगोश में समा चुके हैं। घातक परिणाम को देख प्रशासन प्रतिवर्ष दिसंबर और जनवरी माह में चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा रहा है। इस बार भी मकर संक्रांति का पर्व करीब आते ही कलेक्टर ने प्रतिबंध आदेश जारी कर दिया है। बावजूद कुछ लोगों द्वारा चाइना डोर से पतंग बाजी की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में तीन घटना होना सामने आ चुकी है। खूनी घातक रूप ले चुकी नायलॉन की डोर से होने सबसे अधिक घटनाएं हरि फाटक ब्रिज और घासमंडी जीरो ब्रिज पर अब तक सामने आई है। प्रतिबंध आदेश जारी होने के बाद पुलिस जहां बेचने वालों की तलाश में दुकानों पर सर्चिंग अभियान चला रही है। नहीं अब पतंगबाजो की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने ब्रिज के दोनों छोर पर लोहे के तार बांधना शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को हरिफाटक ब्रिज पर वाली पुलिस ने हाइड्रोलिक क्रेन मशीन के माध्यम से तार बांधने का काम पूरा किया। इस दौरान ब्रिज पर वाहनों के आवागमन में कुछ दिक्कतें आई लेकिन पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाने का काम भी संभाले रखा।
घासमंडी ब्रिज पर काटा था गला
2 दिन पहले घासमंडी ब्रिज पर बाइक पर सवार विपुल महिवाल का चाइना डोर गले में उलझना से कट लग गया था। इस घटना से पहले हरिफाटक ब्रिज पर स्कूटी सवाल महिला भी घायल हो गई थी। मकर संक्रांति से एक माह पहले हुई 2 घटनाओ के बाद घायल हुए विपुल महिवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था। पुलिस ने चाइना डोर से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया है।
जेल भेजना के हो चुके आदेश जारी
कलेक्टर द्वारा चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पुलिस मैदान में आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा जिले में सर्चिंग अभियान के आदेश देने के साथ चाइना डोर बेचने वाले और घातक डोर से पतंग बाजी करने वालों की धड़पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और जेल भेजने के आदेश दे चुके हैं। एक बार गंभीर घटना ना हो इसके प्रयास पूरी तरह से किया जा रहे हैं। उज्जैन में चाइना डोर पर लगे प्रतिबंध के साथ ही इंदौर और देवास प्रशासन द्वारा भी चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि मालवा क्षेत्र में मकर संक्रांति पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके। इंदौर में कुछ दिन पहले एक युवक की चाइना डोर से गला काटने पर मौत हो चुकी है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment