विकासखंड स्तरीय सांसद कप खेल प्रतियोगिता में एमपीएस ने लहराया परचम

महिदपुर। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय महिदपुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय सांसद कप खेल प्रतियोगिता में एमपीएस एकेडमी ने अपने निरंतर प्रदर्शन और दमदार खेल भावना के बल पर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया, लेकिन एमपीएस ने शुरूआत से ही प्रतिस्पर्धा पर पकड़ बनाए रखी और अंत तक अपना दबदबा कायम रखा। कबड्डी, चेस, टेबल टेनिस, रस्साकस्सी, बैडमिंटन, सितौलिया जैसे कई खेलों में एमपीएस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) हासिल किया। खिलाड़ियों ने न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि टीम इवेंट्स में भी बेहतरीन तालमेल और रणनीति का परिचय दिया। प्रतियोगिता में रौनक, आयुष्मान, महेश, शिवराज, युवराज, कुलदीप, भविष्य, दुर्गेश, गौरव, करण, नेहा, जीविका और हिमाक्षी ने बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने खेलों में मेडल जीते। इन विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और तैयारी प्रतियोगिता में साफ दिखाई दी। हालांकि सांसद अनिल फिरोजिया प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे, लेकिन उनकी ओर से प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की औपचारिकता निभाई और विजेताओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें मेडल वितरित किया। एमपीएस ग्रुप के डायरेक्टर आशुतोष छजलानी ने इस उपलब्धि को विद्यालय की शिक्षा और खेल दोनों में बढ़ती गुणवत्ता का परिणाम बताया। एमपीएस एकेडमी की प्राचार्या सपना जैन, महिदपुर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य शाहिद खान, एमपीएस एकेडमी की उप-प्राचार्या नीलांजना चोपड़ा एवं समिति सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की प्रेरणा दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment