उज्जैन। देवासरोड पर शुक्रवार-शनिवार रात 3.30 बजे के लगभग स्कॉर्पियो और आयशर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। दोनों शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। दोनों की मौत के बाद परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
नरवर थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि रात में दताना-मताना के बीच स्कॉर्पियो और आयशर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर दोनों वाहनों को अलग करने के लिए क्रेन बुलवाई गई। आयशर का चालक मौके पर नहीं था। स्कॉर्पियो में दो युवक सवार थे जिन्हें बाहर निकल गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पास मिले दस्तावेजों से पहचान संदीप पिता सज्जन सिंह पटेल 35 साल निवासी ग्राम असलाना बड़नगर और विशाल पिता भगवान सिंह 26 साल निवासी राजगढ़ हाल मुकाम उज्जैन के रूप में हुई। दोनों के परिजनों को सूचना दी गई और शव शासकीय अस्पताल पहुंच गए। कुछ घंटे बाद ही परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों स्कूल के समय के दोस्त पवन सोनी निवासी इंदिरा नगर उज्जैन की शादी में शामिल होने के लिए नरवर आए थे। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
विशाल की एक माह बाद थी शादी
पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि विशाल मूल रूप से राजगढ़ का रहने वाला था और उज्जैन में रहकर एमबीए फाइनल का अध्ययन कर रहा था। परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी, घर में तैयारी चल रही थी 12 जनवरी का मुहूर्त निकाला था। संदीप के परिजनों ने बताया कि वह एक बेटी का पिता था और खेती किसानी का काम करता था। दोनों के परिवार उनकी मौत से काफी गमगीन थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव ले जाए गए हैं।
देवासरोड पर मौत बनकर दौड़ रहे वाहन
उज्जैन और देवास के बीच मार्ग फोरलेन होने के बाद बड़े वाहन मौत बनाकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। 2 दिन पहले ही लोडिंग ट्रक में सड़क पार कर रहा है ड्राइवर को रौंद दिया था। एक माह पहले बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचल कर मौत की नींद सुला दिया था। मार्ग पर दुर्घटना में घायल होने वालों की संख्या प्रतिदिन सामने आ रही है। उज्जैन देवास रोड के बीच गरोठ ब्रिज भी बन चुका है यहां पर भी लगातार हादसे हो रहे हैं।
