चावला नदी में छलांग लगाने वाले युवक-युवती का मिला शव

Dainik Awantika Site Icon New

– युवती झाबुआ की रहने वाली, युवक बिरगोदा नाथू का, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

उज्जैन। रविवार शाम 7.30 बजे के लगभग बड़नगर थाना क्षेत्र की चामला नदी के ब्रिज से बाइक खड़ी करने के बाद युवक-युवती ने छलांग लगा दी। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय टीम के साथ गोताखारों की मदद से तलाश शुरू की गई। रात 2 बजे के लगभग दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि शाम को कुछ लोगों ने खबर देकर बताया कि चामला नदी ब्रिज से एक युवक और युवती ने नदी में छलांग लगाई है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, ब्रिज पर बाइक खड़ी मिली, जिस पर मोबाइल रखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि दोनों बाइक से आये थे, कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद दोनों एक साथ कूदे है। दोनों की तलाश में स्थानीय टीम और गोताखारों को बुलाया गया, तलाश शुरू की गई। अंधेरा होने पर तलाशी अभियान में परेशानी आ रही थी बावजूद इसके टीम दोनों की तलाश में लगी रही। इस दौरान युवक के परिजन चामला नदी के ब्रिज पर पहुंच गये थे, उन्होने बताया कि बाइक वारिस उर्फ फरदीन पिता इस्लामउद्दीन निवासी बिरगोदा नाथु की है। युवती के संबंध में परिजन कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे लेकिन आशंका जताई जा रही थी कि आदिवासी समाज की हो सकती है। थाना प्रभारी के अनुसार लगातार जारी तलाशी अभियान के बीच रात 2 बजे के लगभग दोनों युवक युवती के शव को बाहर निकाल दिया गया। युवती झाबुआ की रहने वाली आदिवासी होना सामने आई है। जिसके माता-पिता नहीं है। मामा और रिश्तेदार झाबुआ से दोपहर तक बड़नगर पहुंचेंगे।
पूर्व में बड़नगर आ चुकी थी युवती
थाना प्रभारी के अनुसार युवती आदिवासी होना सामने आई थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। युवक के परिजनों से जानकारी लेने पर पता चला कि कुछ समय पहले आदिवासी युवती उनके यहां आ गई थी। जो वारिस उर्फ फरदीन के साथ रहने लगी थी, लेकिन आदिवासी समाज के लोगों के आने पर मामला निपटा लिया गया था, युवती वापस चली गई थी। परिजन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे कि वारिस के साथ नदी में कूदी युवती आदिवासी ही है। लेकिन शव मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो गया जो प्रेम प्रसंग का होना सामने आया है। युवती भी बालिग है
ब्रिज पर लगी भीड़, यातायात हुआ बाधित
युवक-युवती के नदी में छलांग लगाने और बाइक ब्रिज पर मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आने-जाने वालों ने भी अपने वाहन रोक लिये थे। जिसके चलते ब्रिज पर आवागमन बाधित हो गया था। मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तलाशी अभियान के साथ यातायात को सुचारू करने के प्रयास भी किये जा रहे थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment