उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में शनिवार को लोक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग अरबिंदो दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर द्वारा इंदौर सेवा समिति और उज्जयिनी सेवा समिति के सहायोग से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि इस दौरान 90 पुरूष बंदी, 5 महिला बंदी के साथ जेल स्टॉफ के 7 सदस्यों द्वारा परीक्षण कराया गया। जिसमें 12 पुरूष और 4 महिला बंदियों के दांत निकाले गये। पांच जेल स्टॉफ के साथ 3 बंदियों के दांतों की सफाई की गई। 1 बंदी के साथ 2 स्टॉफ सदस्यों के दांत में मसाला भरा गया। वहीं 2 बंदियों की बायोप्सी जांच की गई। शिविर के शुभारंभ से पहले नि:शुल्क सहायता के तत्पर रहने वाले सेवा समिति के सदस्यों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलित कर दंत परीक्षण शिविर की शुरूआत की गई। इस दौरान जसमनसिंह डावर उप अधीक्षक (प्रशा.), सुरेश गोयल सहायक अधीक्षक, डॉ. मोहम्मद फारूक खान और जेल चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रह
ग्राम खरसौदकलां में कपड़े की दुकान संचालित करने वाले सिकंदर पिता शकुर मंसूरी 42 साल और सुनील पिता अशोक जैन के बीच ग्राहक को बुलाने की बात पर विवाद हो गया। दोनों में पाईप-घंसे चल पड़े। एक ओर से सुनील जैन घायल हुआ, दूसरी ओर सिकंदर और मोमिन को चोंट लगी। मामला भाटपचलाना थाने पहुंचने पर पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस के अनुसार दोनों की दुकान पास-पास है। ग्राहक बुलाने को लेकर इनके बीच आये दिन कहासुनी होती थी। लेकिन सुबह मामला मारपीट में बदल गया।
केन्द्रीय जेल में लगा शिविर, 16 बंदियों के निकाले दांत,
