स्कूल छत से कूदने वाले घायल छात्र को अहमदाबाद ले गए , स्कूल पर कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव

उज्जैन। रतलाम के औद्योगिक थानांअंतर्गत बोधि इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 8 वीं के 14 वर्षीय छात्र रिशान ने स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। घायल छात्र को शनिवार को परिजन जांच के लिए अहमदाबाद ले गए हैं।छात्र के आत्महत्या के प्रयास के मामले में वायरल विडियों के बाद  शनिवार को आदिवासी छात्र संगठन ने स्कूल का घेराव किया और मान्यता रद्द करने के साथ स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।

 बकौल एसडीएम आर्ची हरित छात्र के दोनों पैरों में गंभीर चोंट हैं। स्पाईन में फ्रेक्चर है जो में फ्रेक्चर है। परिवारजन ओपिनियन के लिए उसे अहमदाबाद ले गए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे के 3-4 माह तक बैड पर ही रहने की जानकारी दी है। आदिवासी छात्र संगठन ने स्कूल का घेराव किया था और मान्यता सहित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जिला शिक्षाअधिकारी को भी स्थल पर बुलाया गया। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने पर छात्र संगठन माना था। स्कूल प्राचार्य डाली चौहान ने मिडिया को दिए अपने बयान में कहा है कि हम उसे माफ कर देते क्योंकि हमें मालूम है कि वह नेशनल प्लेयर है। हम किसी बच्चे के भविष्य के साथ खेल नहीं सकते। सिर्फ क्या रहता है कि मोबाईल बच्चों को बिगाड देते हैं। तो हम लोग क्या करते हैं कि बच्चे को सस्पेंड का बोलते हैं पर आज तक किसी बच्चे को सस्पैंड नहीं किया। 10 मिनिट बैठाते हैं बच्चा रियलाईज करता है वापस क्लास में भेज देते हैं। उस बच्चे ने भी इतनी बार सारी बोला उसको बैठाया और स्पोर्टस आफीसर को कहा 10 मिनिट बाद उसे लाना अपन वापस भेज देंगे। जैसे ही बच्चे ने अपने पापा को देखा उसने दौड लगा दी।

थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी का कहना था कि मामले में जांच जारी है। बच्चे के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। परिजनों के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की जाएगी।

सीसी टीवी फूटेज वायरल –

घटना से पहले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें छात्र प्रिंसिपल के कमरे में मौजूद   दिखाई दे रहा है। फुटेज में छात्र लगातार माफी मांगता हुआ भी नजर आ रहा है, जबकि कमरे में प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ मौजूद हैं। वाइस विडियों में आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमे छात्र कई बार माफी मांगता ,कान पकडता दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में छात्र से कहा जा रहा है कि उसे नेशनल प्रतियोगिता में खेलने नहीं भेजा जाएगा, ,उसका नाम काटा जाएगा।  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग भी पूरे मामले की जांच कर रहा है। एक अन्य सीसी टीवी फूटेज में छात्र का पिता स्कूल के वेटिंग रूम में दिखाई दे रहा है । छात्र के दौड़कर स्कूल की छत के ऊपर जाते समय और उसके वहां से छलांग लगाने के बाद पिता भी रूम में से दौड़कर बाहर आता नजर आ रहा है

जिला पंचायत उपाध्यक्ष पहुंचे धरने पर-

शनिवार सुबह जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसु निनामा, पीड़ित छात्र की बुजुर्ग दादी, परिजन और समाजजन स्कूल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। आदिवासी छात्र संगठन ने इस दौरान प्रदर्शन करते हुए  स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी के अनुसार स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देने पर छात्र संगठन ने प्रदर्शन स्थगित किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment