सीवरेज के लिए सड़क पर खोदे गए गढ्ढों का ना तो ठीक से भराव किया गया ना मरम्मत.. आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन  सीवरेज लाइन बिछाने में बरती गई लापरवाही का हरजाना लोगों को उठाना पड़ रहा है

उज्जैन। शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क पर जगह-जगह खोदे गए गड्ढें वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। सीवरेज का कार्य पूरा होने के बाद इन गड्ढों का ना तो ठीक से भराव किया गया है ना हीं सड़क की ठीक से मरम्मत की गई है। इस कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। शहर में जहां-जहां की सड़क पर सीवरेज लाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए है वहां का कार्य पूरा होने के बाद ना तो ठीक से भराव किया गया नाहीं सड़क की वापस रिपेयरिंग की गई ।इस कारण सड़कों की हालत खराब है। कार्य पूरा होने के बाद ना तो इन गड्ढों में ठीक से मलबे का भराव किया गया है नाहीं इनकी ठीक से यहां की रिपेयरिंग की गई है। इस कारण आए दिन वाहन इन गड्ढों में धंस कर पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गुरुवार को भी एक मालवाहक आईसर वाहन बियाबानी चौराहे पर मेट्रो टॉकीज की गली के समीप से गुजरते समय सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में धंस गया। मालवाहक आईसर का पिछला पहिया गड्ढे में डेढ़ फीट के लगभग अंदर चला गया था और वाहन का पिछला हिस्सा पूरा झुक गया था। गनीमत यह रही कि वाहन पलटी नहीं खाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था और वाहन में लदा सामान भी टूट-फूट जाता । इस तरह के नजारे आए दिन देखने को मिल रहे हैं।
आए दिन हो रहे हादसे
 जहां भी सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया गया है वहां की सड़कों की मरम्मत ठीक से नहीं की गई है। इस कारण अक्सर इस तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं।
पिछले दिनों ऐसे ही बुधवारिया से केडी गेट की तरफ जाने वाले मार्ग पर खजूरवाली मस्जिद के समीप ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली गड्ढे में धंस गई थी और पलटी खा गई थी। पलटने की वजह से ट्रैक्टर की पूरी ईंटें नीचे बिखर गई थी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले भी इसी तरह एक ई-रिक्शा भी गड्ढे में गिरकर पलटी खा गया था। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार सवारी को भी चोंट आई थी। इधर नगर निगम ने सीवरेज लाइन बिछाने वाली टाटा कंपनी को 3 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया है लेकिन कंपनी द्वारा पूर्व में किए गए सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य में जो लापरवाही बरती गई है उसका हरजाना अब शहर वासियों को उठाना पड़ रहा है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment