2026 टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल आज जारी हो सकता है, 15 फरवरी को होगा भारत-पाक मुकाबला

मुंबई में पहले दिन यूएसए से खेलेगी टीम इंडिया

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

आईसीसी 2026 मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार शाम मुंबई में जारी हो सकता है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में भारत और यूएसए के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट में हर दिन ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले जाएंगे। भारत को यूएसए नीदरलैंड, नामीबिया और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।

भारत के 5, श्रीलंका के 3 वेन्यू शॉर्टलिस्ट बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। श्रीलंका में कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी का एक स्टेडियम चुना गया है।
कोलंबो में भारत और पाकिस्तान क्यों हो रहा है? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी, बल्कि अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी।
20 टीम ने क्वालीफाई किया है- टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान, यूएई शामिल है।

ग्रुप स्टेज में टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है- ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा। हर टीम अपने ग्रुप में लीग मुकाबले खेलेगी। हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।
सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत-पाक एशिया कप में इस साल 3 बार भिड़े भारत-पाकिस्तान 9 से 28 सितंबर के बीच हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार आपस में मैच खेलीं। तीनों बार भारतीय टीम को जीत मिली।

इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। रऊफ ने प्लेन गिराने का इशारा किया। जबकि, साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया।
फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। ऐसे में नकवी ने ट्रॉफी नहीं दी और टीम इंडिया को खाली हाथ लौटना पड़ा था।
भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते- टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment