ब्रह्मास्त्र शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र में मक्का के दाम गिरने से परेशान किसानों का गुस्सा आखिर फूट पड़ा। लुकवासा अनाज मंडी में फसल की उचित कीमत नहीं मिलने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे 46 पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क पूरी तरह जाम रही और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें सही दाम नहीं मिलते, उनका विरोध जारी रहेगा।
लुकवासा अनाज मंडी में किसानों को मक्का के दाम केवल 900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह कीमत उनकी लागत भी नहीं निकाल पा रही। खराब मौसम के कारण मक्का के दाने कमजोर हुए, जिसका फायदा उठाकर व्यापारी औने-पौने दाम में खरीददारी कर रहे हैं। यही वजह है कि किसान लगातार नाराज चल रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब किसानों ने लुकवासा में विरोध जताया हो। कम दाम मिलने के कारण यह पिछले 15 दिनों में किसानों का दूसरा बड़ा आंदोलन है। उनका कहना है कि स्थिति लगातार खराब हो रही है और सरकार या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम दिखाई नहीं दे रहा। किसानों के गुस्से की बड़ी वजह यह भी है कि अन्य राज्यों में मक्का के अच्छे दाम मिल रहे हैं। उनका कहना है कि पंजाब में मक्का 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, जबकि उनकी मंडी में अधिकतम भाव 1200 रुपये तक ही पहुंच रहा है। किसान कम से कम 1800 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मां रहे हैं, ताकि वे अपनी लागत और नुकसान की भरपाई कर सकें।
