दुकान से चोरी लाखों की सिगरेट की महाराष्ट्र में तलाश

उज्जैन। भाजपा नगर मंत्री की किराना दुकान से चोरी हुई लाखों की सिगरेट को महाराष्ट्र के नासिक में तलाशा जा रहा है। 3 बदमाशों ने सिगरेट ठिकाने लगाई थी। सिगरेट बरामद होते ही मामले का खुलासा किया जायोगा।
11 नवम्बर की रात पुरानी सब्जी मंडी में भाजपा नगर मंत्री जितेन्द्र कृपलानी की होलसेल किराना दुकान में चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाश लाखों रूपये कीमत की सिगरेट के बॉक्स चुराकर ले गये थे। दूसरे दिन जे.के. टेÑडर्स किराना दुकान में हुई चोरी की खबर मिलने पर माधवनगर पुलिस ने जांच शुरू की थी। दुकान के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखने पर 3 बदमाश कार में सिगरेट के बॉक्स रखते दिखाई दिये थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार और बदमाशों का रूट ट्रेस करना शुरू किया था। बदमाश महाराष्ट्र के होना सामने आये थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम बनाई थी। एक टीम महाराष्ट्र के नासिक पहुंची है। जहां सिगरेट को ठिकाने लगाया गया है। पुलिस टीम सिगरेट बरामद करने के साथ बदमाशों की कार को बरामद करने के प्रयास में लगी है। सूत्रों का कहना है कि बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। जिसका सरगना अप्पूराज होना सामने आ रहा है। उसने 2 साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। संभावना है कि महाराष्ट्र से टीम के लौटते ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment