उज्जैन। खेत पर बने शेड़ में बंधी मुर्रा भैंस चोरी करने वालों को 15 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2 युवको ने अपने 2 नाबालिग साथियों के साथ पशु हाट में भैंसे ठिकाने लगा दी थी। भैंसों के साथ पिकअप वाहन जप्त किया गया है।
बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाना में रहने वाले सुरेन्द्र पिता यशवंतसिंह पंड्या के खेत पर टीन शेड़ में बंधी 2 मुर्रा भैंस 2-3 नवम्बर की रात अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। 2 लाख कीमत की भैंस चोरी होने पर सुरेन्द्र पंड्या ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी। चोरों का पता लगाने के लिये पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर ग्राम कालूहेड़ा घट्टिया के रहने वाले रवि पिता विक्रमलाल परमार 24 साल, धीरज पिता सोहन राठौर 20 साल निवासी ग्राम मौलाना को हिरासत में लिया गया। दोनों ने पूछताछ में कबूल किया कि 2 नाबालिगों के साथ मिलकर भैंसे चोरी की थी और पिकअप क्रमांक एमपी 09 जीएच 2590 में भरकर ले गये थे। पुलिस ने नाबालिगों की तलाश करते हुए एक को कस्टडी में लिया। चौथा नाबालिग आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि हिरासत में आये तीनों की निशानदेही पर चोरी की भैंसे घोंसला पशु हाट से और पिकअप जप्त की गई है। आरोपी रवि और धीरज को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है। मामले का खुलासा करने में एसआई सुरेन्द्र गरवाल, सोभगसिंह, प्रधान आरक्षक राहुल राठौर, हेमराज खरे, आरक्षक महेश मोर्य, नितेश, मनोज बैरागी की भूमिका रही।
पहले भी चोरी का आरोपी रहा रवि
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि भैंस चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी रवि परमार पहले भी बड़नगर में हुई चोरी का आरोपी रह चुका है। पूर्व में उसके साथी अलग थे, अब नई गैंग बनाकर रवि ने फिर से चोरी को अंजाम देना शुरू कर दिया था। उससे पूछताछ में कुछ ओर जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
चोरी के बाद पशु हाट में ठिकाने लगाई थी 2 मुर्रा भैस -2 युवकों के साथ नाबालिग हिरासत में, 6.50 लाख की पिकअप जप्त
