उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर सोमवार को कार्तिक–मार्गशीर्ष (अगहन) माह की चतुर्थ एवं अंतिम (राजसी) सवारी में अपनी प्रजा का हाल जानने रजत पालकी में सवार होकर निकले थे। उनकी अगवानी के लिए प्रजा ने मार्गों को सजाया,वंदनवार लगाए और पुष्प वर्षा के साथ रजत पालकी में सवार भगवान श्री मनमहेश का भव्य स्वागत किया गया सोमवार अपरांह् श्रावण–भादौ मास की भाँति कार्तिक–अगहन माह की अंतिम सवारी राजसी स्वरूप और वैभव में निकाली गई। रंगीन पुष्पों से सज्जित रजत पालकी में भगवान श्री मनमहेश के मुखारविंद के दर्शन भक्तजनों ने मार्ग के दोनों और खडे होकर किए और भगवान का जयघोष किया। कर सकेंगे। सवारी प्रस्थान से पूर्व मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री मनमहेश जी के मुखारविंद का विधिवत पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इसके उपरांत सभामंडप से भगवान के मुखारविंद को रजत पालकी में सवार किया गया और भक्तों ने पालकी को कांधा देकर सवारी के लिए रवाना किया। पालकी के मंदिर के शहनाई द्वार पर आते ही सशस्त्र पुलिस बल एवं श्री महाकालेश्वर बैण्ड द्वारा भगवान श्री मनमहेश को गार्ड ऑफ़ ऑनर प्रदान किया गया। सवारी की शुरुआत में मंदिर का प्रचार वाहन भगवान की सवारी के आने का उद्घोष करता चल रहा था जिससे आमजन को सवारी के प्रारंभ होने की जानकारी मिलती जा रही थी। इसके पीछे यातायात पुलिस मार्ग को साफ करते हुए चल रही थी उनकी साथ क्रेन भी चल रही थी। इसके बाद तोपची दस्ते, श्री महाकालेश्वर जी का रजत ध्वज, श्री महाकालेश्वर बैण्ड, पुलिस का घुड़सवार दस्ता तथा विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड के रूप में सम्मिलित रहे। सवारी सायं 4:00 बजे प्रारंभ होकर वाली परंपरागत मार्ग महाकाल रोड, कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धीपाल से होते हुए रामघाट पहुंची। रामघाट पर माँ क्षिप्रा तट पर भगवान श्री मनमहेश जी का पूजन-अर्चन एवं आरती विधिवत संपन्न की गई। सवारी की वापसी परंपरागत मार्ग गंधर्व घाट, गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज का श्री जगदीश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईम बेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक होते हुए सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के श्री द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंची यहां पर विधि विधान से पूजन उपरांत सवारी पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल चौराहा होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर के सभा मंडप में भगवान के मुखारविंद का पून: पूजन कर राजसी सवारी का समापन किया गया।
अभिनेता सनीसिंह,अभिनेत्री थरेजा ने किए दर्शन-
फिल्म अभिनेता सनी सिंह एवं फिल्म अभिनेत्री युक्ति थरेजा ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में संध्या आरती के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर जी के पवित्र दर्शन किए। सनी सिंह और युक्ति थरेजा ने मंदिर प्रबंधन द्वारा किए जा रहे सुचारु एवं भव्य व्यवस्थाओं की सराहना की। दोनों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन को अपने लिए आध्यात्मिक एवं अविस्मरणीय अनुभव बताया।
