मोहाली में माता-पिता समेत परिवार भी साथ नजर आया
ब्रह्मास्त्र मोहाली
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई ब्लैक रंग की मर्सिडीज एएमजी जी63 गाड़ी खरीदी है। उन्होंने इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। फोटो में उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद है। तस्वीरों में वह और उनके माता-पिता नई गाड़ी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 3.59 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है। देश में यह एएमजी बैज वाली सबसे महंगी गाड़ी मानी जाती है और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स तक के बीच बेहद पॉपुलर है। इसके अलावा अर्शदीप के पास एक फॉर्च्यूनर भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में लेक्सस बॉडी किट से मॉडिफाई कराया है। उनके फैंस लगातार इंटरनेट पर इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स सर्च कर रहे हैं। अर्शदीप परिवार के साथ मोहाली में रहते हैं।
फीचर्स से भरी लग्जरी एसयूवी- अर्शदीप सिंह की मर्सिडीज-एएमजी जी63 में दो 12.3-इंच के डिस्प्ले दिए गए हैं- एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो सपोर्ट, 760-वाट का 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, और नया तीन-स्पोक एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील जैसी लग्जरी इन-केबिन सुविधाएं हैं।
अर्शदीप सिंह ने कार का पेट्रोल वेरिएंट खरीदा है, जिसमें कार के पीछे डबल एग्जॉस्ट पाइप दोनों किनारों पर निकाले गए हैं। इसके अलावा टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, स्लीक डिजाइन वाली एलईडी टेललैंप्स और इंडिकेटर्स गाड़ी के लुक को और आकर्षक बनाते हैं।
